Siya kakkar, siya kakkar tik Tok, siya kakkar death, Sia kakkar age, Sia Tik Tokerसिया कक्कड़ जो फेमस Tik Toker थी  कर ली ख़ुदकुशी, उम्र थी महज़ 16-17 साल
Siya kakkar


siya kakkar tik tok


मनोरंजन जगत में इस वक्त एक के बाद एक बुरी ख़बरें सामने आ रही है, पता नहीं क्यों इसका सिलसिला थम नहीं रहा। हाल ही में एक बुरी खबर बॉलीवुड से आई थी। जोकि  बॉलीवुड(Bollywood)एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(sushant Singh rajput) ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद फिर अब टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी आत्महत्या कर ली। सिया कक्कड़ ने महज 16-17 साल के उम्र मे ही इतना बड़ा कदम उठा लिया। हालांकि, यह देखा जा रहा है कि सिया ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले वह अपने इंस्टाग्राम पर online थीं। Siya kakkar ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड भी की थी।

यह भी पढ़ें:-

पटना के सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रदर्शन, सलमान खान करण जौहर का फूंका गया पुतला


HEIGHT KAISE BADHAYE - हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें


Siya kakkar


सिया कक्कर ने अपनी आखिरी पोस्ट 7 दिन पहले अपलोड किया था। हालांकि, इस वीडियो को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपलोड की थी। इस वीडियो में सिया कक्कड़ ने वह फेमस पांजबी रैप सिंगर बोहेमिया के गाने पर डांस का वीडियो बनाया था। हालांकि इसके अलावा siya kakkar ने अपने फैंस को इस बात की भी जानकारी दी थी कि बोहेमिया का मोस्ट अवेडेट गाना रिलीज़ हो चुका है।

ख़बरों के मुताबिक, आत्महत्या करने से एक रात पहले सिया कक्कर ने अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से एक गाने के सिलसिले में बात भी की थी। अर्जुन ने बताया कि बात करने के दौरान सिया कक्कर बिल्कुल ठीक थीं। और वो बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रही थीं। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया कक्कर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।