Keyboard क्या है कितने प्रकार के होते है?
नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Keyboard Kya Hai और कीबोर्ड के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। हिंदी में, अगर आप भी जानना चाहते हैं Keyboard के बारे में तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
अगर आपको कंप्यूटर के बारे में पता है तो आपको Keyboard के बारे मे कुछ जानकारी जरूर होगी। आपको बता दे कि कीबोर्ड(keyboard) का इस्तेमाल हम मुख्य रूप से Computer में Typing करने तथा Data Entry करने के के लिए करते हैं। हालांकि आप मे से ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें Keyboard के बारे में पूरी जानकरी नही होगी। इस पोस्ट में हम आपको Keyboard के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, हिंदी में।
Keyboard क्या है(What is Keyboard in Hindi)
Keyboard कंप्यूटर का एक Input Device हैं, जिसके प्रयोग से हम बाहरी डेटा को कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए करते है। यह मुख्य तौर पर Type writer Machine के तरह काम करता है परंतु इसमे कई प्रकार के बटन होते हैं जो अलग-अलग ग्रुप मे बटे होते है। बता दे की कीबोर्ड(keyboard) पर बने कुल बटन की संख्या 104 होती है। कीबोर्ड पर बने सभी बटन की सहायता से ही Computer में Command, Numbering Data तथा दूसरे अन्य प्रकार की डेटा को दर्ज किया जाता हैं। कंप्यूटर(computer) का प्रयोग करने वाला व्यक्ति भी Computer के साथ बातचीत करने के लिए इनपुट डिवाइस का ही प्रयोग करता हैं जैसे की Keyboard और Mouse का प्रयोग करके ही कंप्यूटर को चलाया जाता हैं। Keyboard एक महत्वपूर्ण डिवाइस होता हैं। जिसके बिना computer हो या laptop में कोई भी कार्य करना संभव नही हैं। मुझे विश्वास है की आपको Keyboard Kya Hai की जानकारी आपको समझ में आगई होगी।
यह भी पढ़ें:-
Blog क्या है Blogging कैसे करते है, what is blogging.
Keyboard के प्रकार (Types of Keyboard)
बहुत से Keyboard अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जिन्हें Region और Language के हिसाब से 3 भागो में बाटा गया है। वैसे Generation के अनुसार मुख्य रूप से कीबोर्ड 5 प्रकार के होते है।
QWERTY: इस Layout को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाता हैं। और इसे पहले 6 अक्षरो के अनुसार नामित किया गया हैं। जो की यह सभी देशों में प्रयोग में लाया जाता हैं। यह इतना ज्यादा प्रयोग में लाया जाता हैं कि बहुत से लोग तो यह सोचते हैं कि यही एक प्रकार का Keyboard मौजूद हैं।
AZERTY: इसे France में विकशित किया गया हैं। यह Qwerty से बिल्कुल अलग है एक दूसरे के भिन्नता के हिसाब से Qwerty layout का और इसे मानक फ्रेंच Keyboard भी माना जाता हैं।
DVORAK: इस layout को finger movement को कम करने के लिए बनाया गया हैं। जिससे QWERTY और AZERTY Keyboard की तुलना में इसमें बहुत जल्दी और तेजी से कामो(Typing) को किया जा सकता हैं।
अगर मैं इस समय के बाद करूं तो वर्तमान में जिन keyboard का उपयोग किया जाता है वे अधिकतर QWERTY ही होते हैं।
Generation Types of Keyboard
1. Normal Keyboard :– इसमे 104 बटन की मात्रा होते है।
2. Multimedia Keyboard :– इस keyboard मे 104 से अधिक बटन होते है जिसमे मल्टीमीडिया से सम्बन्धित कुछ बटन पाए जाते जैसे- Next, Mute, Volume +, Volume -, Mute, Pause, Play, इत्यादि।
3. Mechanical Keyboard :– इस keyboard के बटन स्प्रिंग पर होते है जो थोड़े कड़े होते है।
4. USB Keyboard :– यह keyboard आपको Normal, Multimedia, तथा Mechanical तिनो प्रकार में मिलते है लेकिन इस कीबोर्ड(keyboard) का Connection Socket Pin USB (Universal Serial Bus) होता है।
5. PS/2 Keyboard :– इस keyboard के सॉकेट गोला आकर में 6 पिन का होता है।
6. Wireless Keyboard :– यह keyboard बिना तार का होता है जो Sensor के माध्यम से निकलने वाली Frequency के जरिये कनेक्ट होकर काम करता है।
Keyboard Kaise Kaam karta hai
यह keyboard यूजर द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार काम करता हैं। Keyboard Circuits, Switches और Processors से मिल कर बना हुआ होता हैं। जिसकी सहायता से Type किये जाने वाला Keystroke Message Computer तक पहुचता हैं। keyboard में भी प्रोसेस होता है। जो की सिस्टम तक इंफॉर्मेशन पहुचता हैं। जब भी हम Keyboard में कुछ टाइप करते है। तो इससे एक Switch Press होता हैं Switch को Press करने से Circuit पूरा हो जाता हैं। जब भी हम Key को दबाते है तो एक घनघनाहट होती हैं जिसको Bounce के नाम से जाना जाता हैं। जिससे यह प्रोसेसर तक पहुच जाता हैं। circuit system के एक बड़ा पार्ट में matrix बनता हैं। जिस Button से Type करते हैं उसके नीचे छोटे-छोटे बटन के आकार जैसा बना होता हैं जिसे हम Key-Matrix कह सकते हैं।
Keyboard में Key कितने प्रकार के होते है?
जैसा कि हमने बताया कि कीबोर्ड(keyboard) में कुल 104 बटन होते है जो अलग-अलग ग्रुप में बटे होते है। नीचे हम इन सभी बटन के ग्रुप को विस्तार से समझाते है।
1. Alphabet Keypad
Keyboard के इस ग्रुप में A से Z के Alpha Key पाए जाते है।
2. Numerical Key
Keyboard पर Number Key का एक ग्रुप होता है जिसमे 0 से 9 तक के Keys पाए जाते है। इसे Alphanumeric Key के नाम से जाना जाता हैं। क्योंकि ये नंबर्स Key दो जगह होते हैं। एक Alphabets के ऊपर Row में होते हैं। दूसरा Alphabets key दाई ओर होता हैं।
3. Function Keypad
Function Key यह सबसे ऊपर Row में होता हैं। जिसे आप F1,F2,F3………..F12 के नाम से पहचान सकते हैं।
4. Punctuation Key
Punctuation Key का मतलब होता हैं जो Key विराम Sings को रिप्रेजेंट करता हैं। जैसे - ? , ” # $ % @ * ( !
5. Special or Command Key
इस key group में अलग-अलग कमांड की होते है जैसे– ctrl, Alt, Enter, Shift etc.
अब हमें उमीद है कि keyboard Kya hai? और कीबोर्ड के प्रकार की यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जैसे कि Facebook, Google plus, WhatsApp, Instagram etc. पर शेयर कर के हमारा मनोबल बढ़ा सकते है ताकि हम इसी प्रकार आपके लिए नई-नई जानकारी लाते रह सके।
इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
0 Comments