नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं  top 13 WordPress theme Best SEO Friendly Themes के बारे में

क्या आप अपनी वर्डप्रेस साईट के लिये Best SEO Friendly WordPress Themes की तलाश कर रहे है। SEO Friendly website बनाने के लिए एक best SEO WordPress theme चुनना बहुत जरूरी होता है।


हालंकि मार्केट में सभी WordPress theme SEO ready और well coded नहीं है। पर यहाँ मैंने कुछ free और Best  premium WordPress themes के बारे में मैं बताने वाला हूं जिन्हें clean-coding और SEO डिजाईन के साथ optimized  किया गया है।

इतना ही नहीं इसके अलावा ये third-party SEO plugins के साथ भी पूरी तरह से compatible है जो आपको एक SEO friendly website बनाने में बहुत ज्यादा मदद कर सकते है।

तो दोस्तों चलिए अब उन best SEO optimized WordPress themes के बारे में जानते हैं।


Best SEO Friendly WordPress Themes



Genesis Framework

WordPress Site Ke Liye 13 Best SEO Friendly Themes in hindi,wordpress theme with SEO friendly,


Genesis Framework  Studio Press द्वारा developed एक Best premium world class theme है जो हमारे Blog और वेबसाइट को excellent design और infrastructure प्रदान करता है।


यह आपके Blog को more faster, secure, और SEO friendly बनाता है। इतना ही नहीं इसके अलावा आप इसके child- theme को अपनी ब्लॉग पर इनस्टॉल करके stunning look भी प्राप्त कर सकते है। Studio-Press की सारी Theme Genesis-Framework पर developed  किया गया है।


Newspaper

wordpress theme with SEO friendly, wordpress themes, top 10 wordpress theme,

Newspaper एक बहुत  पोपुलर और Best selling WordPress theme है। इसे आप blog, magazine, review site or news style website के लिए उपयोग में ला सकते है। इस theme मैं बहुत अच्छी तरह से कोडिंग किया गया है। इसलिए यह आपके साईट को fast-loading और SEO-friendly बनाता है।

Newspaper great support के साथ आता है। और इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसके अलावा यह AdSense-optimize theme भी है।


Voice


Wordpress themes SEO friendly

Voice भी एक बहुत ही अच्छी SEO-Friendly
WordPress theme है जो आपके साईट को क्लीन और simple look प्रदान करता है। यह News और Magazine साईट के लिए परफेक्ट है।

यह responsive layout के साथ आता है। इसकी मदद से आप magazine, blog, editorial websites आदि बना सकते है। इतना ही नहीं  इसके अलावा यह WooCommerce integration भी सपोर्ट करता है।


Divi


Divi एक बहुत ही अच्छी multipurpose WordPress theme है। इसे Elegant Themes team ने design किया है। Divi theme की सहायता से आप किसी भी प्रकार की website आसानी से developed कर सकते है।

यह versatile theme है और इसे बहुत अच्छी तरह से कोडिंग किया गया है। यह आपकी साइट को customize करने के लिए Divi-Builder प्रदान करता है। Divi theme 20 से अधिक pre made layouts के साथ आता है जिन्हें आप अपने जरूरत के अनुसार new projects के लिए उपयोग मे ला सकते है।


Avada


Avada भी एक बहुत ही अच्छी popular Multi-Purpose Theme है। इसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट आसानी से developed कर सकते है। यह आपके साईट को Powerful options & tools, fast loading, responsive framework, unlimited designs, और बेहतरीन सपोर्ट के साथ आता है।

यह Fusion Builder के साथ आता है जो आपको नए layouts बनाने में आपकी सहायता करता है। और आप एक Single click के साथ किसी भी demos को आसानी से import कर सकते हैं। इसके अलावा admin panel द्वारा fonts, colors, layout etc. को भी आप अपनी मर्जी से कस्टमाइज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

Blog क्या है Blogging कैसे करते है, what is blogging.


TheGem



TheGem भी एक बहुत ही responsive, high-performance Multipurpose SEO friendly WordPress theme है। यह आपके साईट को creative design बनाने में सहायता करता है।

इसे आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते है। इसमें बहुत सारे Tools और shortcode मौजूद है जो बिना coding के मिनटों में आपको एक beautiful websites developed करने में मदद करते है। TheGem आपको 100 से भी ज्यादा unique templates और layout provide करता है।


Jevelin


Jevelin भी एक बहुत अच्छे multi-purpose WordPress theme है जो की आपके ब्लॉग को professionalism के साथ आपके विजिटर के सामने प्रस्तुत करता है।

और इसकी भी सहायता से आप किसी भी प्रकार की website आसानी से developed कर सकते है। यह आपके साईट को कस्टमाइज करने के लिए बहुत सारे options, settings, tools (Drag-and-Drop Page Builder & Slideshow Builder), unique Layouts और Templates प्रदान करता  है।


Soledad



Soledad भी एक बहुत  premium WordPress theme है। इस थीम को आप Blog, Magazine, News website के लिए उपयोग कर सकते है। यह GDPR policy & AMP & BBPress & BuddyPress & Woocommerce के साथ पूरी तरह से compatible है।

यह Blog और Magazine website के लिए बहुत अच्छी थीम मानी जाती है जो आपके blog को SEO optimize और super fast बनाती है। इसके अलावा इसे उपयोग करना बहुत आसान है।


Schema


Schema भी एक बहुत अच्छी वर्डप्रेस थीम है जिसे MyThemeShop द्वारा developed एक fast loading, ultra-SEO friendly & responsive WordPress theme है। यह थीम Rich snippets के साथ आता है जो आपको search engines में higher rank प्राप्त करने में मदद करता है। इसे आप magazines, blog, online shops, और review websites के लिए उपयोग कर सकते है।


X | The Theme


X theme भी एक बहुत अच्छी Theme है।जिसका उपयोग करके आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते है। यह थीम आपके वेबसाइट को कस्टमाइज करने के लिए Cornerstone page builders-provide करता है जो की एक most popular WordPress page builders है। अपनी website पर extra feature-add करने के लिए आप इसके extensions का उपयोग भी कर सकते है।


The Core


The Core भी एक बहुत अच्छी multipurpose WordPress theme है और यह किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए well-suited है। इसमें बहुत सारे features मौजूद हैं – fully responsive, retina ready और SEO friendly, इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें premade layouts, बहुत सारे shortcodes आदि मौजूद है। यह highly customizable होने के कारण आपके वेबसाइट के लिए professional design create करने में आपको सहायता करता है।


Parallax Pro Theme


Parallax Pro Genesis framework की popular child theme है। यह आपके पेज कंटेंट को proper narrative order में रखता है, जो visual eye movement और flow के लिए एक simple vertical design देता है। यह business website, online publications, business website or personal blogs के लिए excellent Theme है। Parallax-Pro Theme review के लिए क्लिक करें।


•  MagazinePro

Magazine Pro Genesis framework, wordpress theme


Magazine Pro Genesis framework का most popular child theme है। यह आपके वेबसाइट को fast loading, SEO-friendly और responsive-design प्रदान करता है। इतना ही नहीं इसके अलावा इसमें बहुत सारे customizations  भी मौजूद है।

इसे आप Blog और Magazine साईट के लिए उपयोग कर सकते है। यह आपके वेबसाइट को high gloss- look देता है जिसकी मदद से आपकी साईट बहुत ही attractive और professional दिखती है।



यदि आप लोगों को हमारे पोस्ट अच्छी लगती हो तो कमेंट में जरूर बताना और अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।